रायपुर। एक बार फिर पाकिस्तानी हैकर फैज़ल अफ़जल ने छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट को अपना निशाना बनाया है. उसने मुख्यमंत्री कार्यालय की वेबसाइट को हैक कर लिया है.
वहीं हैकर फैज़ल ने वेबसाइट को हैक करके उसमें अपना एक पेज बना दिया है. हैकर ने उसमें लिखा है कि ”हर दिन कोई न कोई हैक होता है, आज आपका दिन है, मुझे कभी भूलना मत”. हैकर ने इस वेबसाइट को चलाने वाले एडमिन के लिए संदेश दिया है कि अपनी सिक्योरिटी की खामियों को दूर करो. ये केवल आपके लिए एक रिमाइंडर है. हैकर ने चेतावनी देकर ये भी बताया है कि अगर वेबसाइट को सुरक्षित नहीं की गई तो आगे कुछ भी हो सकता है, हैकर ने इसका रिमाइंडर दिया है- ”टीम पाक साइबर अटैकर, हम पाकिस्तानी हैकर हैं”.
आपको बताएं तो ये कोई पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तानी हैकर फैज़ल अफ़जल ने छत्तीसगढ़ की सरकारी वेबसाइटों को अपना निशाना बनाया है. अभी 2 दिन पहले भी लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट को हैक कर लिया गया था और उस पर भी ठीक इसी तरह का संदेश लिखा गया था, जैसा कि आज लिखा गया है. इस साल मार्च में भी इसी हैकर ने कई सरकारी वेबसाइट्स को हैक कर दिया था. इस तरह से सरकारी वेबसाइट्स का हैक होना वाकई चिंता की बात की है.
वहीं लोकनिर्माण विभाग की साइट हैक होने पर जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने आईटी एक्सपर्ट मोहित साहू से बात की थी, तो उन्होंने कहा था कि अब पुरानी तकनीक से बनी वेबसाइट्स को नए सिरे से बदलने की जरूरत है, ताकि साइबर सिक्योरिटी की जा सके. उन्होंने कहा कि अब सिक्योर कोडिंग तकनीक की जरूरत महसूस होने लगी है. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्दी-जल्दी सिक्योरिटी ऑडिट करवाना चाहिए और वेब एप्लिकेशन बेस्ड फायर वॉल का यूज करना चाहिए.
कौन है फैज़ल अफ़जल?
हैकिंग की दुनिया में फैज़ल अफ़ज़ल एक जाना-माना नाम है. इसने हजारों भारतीय वेबसाइट्स को हैक किया है. वहीं साल 2016 में इसने 7 देशों के भारतीय दूतावासों की भी साइट्स को हैक कर लिया था.
छत्तीसगढ़ में इससे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस, एम्स समेत कई वेबसाइट्स को हैक किया जा चुका है. जवाब में रायपुर के हैकर्स ने भी पाकिस्तानी वेबसाइटों को हैक कर लिया था.