शैलेन्द्र पाठक. बिलासपुर. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ आज बीच चौराहे पर अनोखा प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के नेता और कार्यकर्ता कुछ डिग्रीधारी बेरोजगारों को लेकर गोलबाजार चौक पहुँचे और पकौड़ा तलकर बेचना शुरू कर दिया. आसपास के लोगों ने जमकर गरमागरम पकौड़े भी खाए. बेरोजगार युवाओं का कहना था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था जो कि आज पर्यंत पूरा नहीं किया जा रहा है.

अब आप जरा और तफ्सील से समझ लीजिए. बीते दिनों ही पीएम नरेंद्र मोदी ने एक चैनल के इंटरव्यू में पकौड़े बेंचने वाला बयान दिया था जिस पर वे घिर गए थे. इस बयान के बाद आज तक मोदी पर इस मामले को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स और ट्रोलिंग जारी है. चैनल के एंकर जब श्रम विभाग द्वारा जारी कम रोजगार का आंकड़ा गिना रहे थे, इसी बीच पीएम मोदी ने यह कह दिया कि क्या इस आंकड़े में आपके चैनल के बाहर पकौड़ा बेचने वाला शामिल किया गया है ? मतलब पीएम मोदी का साफ़ इशारा था कि पकौड़े बेचना एक रोजगार है. फिर तो डिग्रीधारी युवाओं ने इसका पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ZW7bI7eM6lI[/embedyt]