Pakur Murder Case: पति ने पत्नी से कहा कि- ‘तुम्हारा करेक्टर ढीला है’। इतना सुनते ही गुस्से में लाल होकर पत्नी से पति के ‘प्राइवेट पार्ट’ (private part) पर हमला कर उसे ईंट से कूंच (Wife crashed her husband private part) दी। इतना ही नहीं, उसके सिर पर भी ताबड़तोड़ कई वार किए। पत्नी द्वारा पति की बेरहमी और निर्दयिता के साथ हत्या करने का मामला झारखंड के पाकुड़ जिले से आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।

हाथ में मेहंदी, गले में चुन्नी और सूटकेस में लाश… कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की उलझी गुत्थी, राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में आई थीं नज

दरअसल पूरा मामला घटना पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के धरनीपहाड़ गांव का है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को लोफड़ा पहाड़िया और उसकी पत्नी कमली पहाड़िन के बीच शराब पीने और अवैध संबंधों को लेकर झड़गा हो रहा था। शराब के नशे में पति लोफड़ा ने अपनी पत्नी को उसके चरित्र पर टिप्पणी करने लगा।

कैफे में ‘गंदा खेल’: 100-200 रुपये में रूम, पुलिस ने छापा मारा तो इस हालत में मिले लड़के-लड़कियां

कैरेक्टर पर पति की ओर से उंगली उठाने पर पत्नी भड़क गई। इसी दौरान दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इस बीच पत्नी कमली पहाड़िन ने अपना आपा खो दिया। उसने ईंट उठाकर पति के सिर और उसके प्राइवेट पार्ट पर जमकर प्रहार शुरू कर दिया। पत्थर के वार से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद उसने वहीं दम तोड़ दिया।

Shehla Rashid: टुकड़े-टुकड़े गैंग का टैग, अब आर्टिकल 370 हटाने का सपोर्ट! जानें कौन हैं शेहला रशीद?

पति की हत्या की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उस ईंट को भी जब्त किया है, जिससे उसने अपने पीटीआई की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भारत का जलवा रहेगा कायम: ट्रंप के ‘टैरिफ वॉर’ के बावजूद विश्व में भारत की आर्थिक उन्नति का बजेगा डंका, IMF ने कहा- ‘दुनिया की सबसे तेज इकोनॉमी…’

गोड्डा जिला में भी हुई थी ऐसी वारदात

बता दें कि पाकुड़ जिला की घटना से पूर्व गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र में वरुण मंडल ने अवैध संबंध की शंका में अपनी ही पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। उसने अपने दो साथियों टुनटुन तांती और भूदेव दास को 10 हजार रुपये की सुपारी देकर पत्नी की बेरहमी से हत्या करवाई थी। पत्नी की हत्या से पहले पत्नी वरुण मंडल सहित तीनों आरोपियों ने जमकर शराब पी थी, फिर महिला को घर से धोखे से सुनसान स्थान पर ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।

मम्मी! पापा हम दोनों के साथ गंदा काम करते हैं… 56 साल के पिता ने दो बेटियों का कई बार रेप किया, गर्भवती हुई तो अबॉर्शन भी करवाया, पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ…?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m