मनोज उपाध्याय, मुरैना। आजादी के दिन 15 अगस्त को सुबह-सुबह मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सड़क पर अनोखी लूट हई। रविवार रात सड़क पर पाम तेल से भरा टैंकर पलट गया। सुबह ग्रामीणों को जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई वो पाम तेल लूटने के लिए टूट पड़े। हर कोई टैंकर की तरफ भाग रहा था। हर हाथ में बर्तन और तेल लूटने की जल्दबाजी साफ दिखाई दे रही थी। जिसे जो बर्तन मिला उसमें तेल भरकर ग्रामीण ले जाने लगे। ग्रामीण बाल्टी भर-भरकर तेल ले गए।
तेल लूटने का LIVE VIDEO: सरसों तेल से भरा टैंकर सड़क पर पलटा, लोग बाल्टी-मटका और केन में भरकर ले गए
दरअसल जिले पोरसा के छतरपुरा गांव के पास रविवार की रात 12 बजे के करीब पाम ऑयल से भरे तेज रफ्तार टैंकर ने सड़क पर बैठी चार से पांच गायों को कुचलते हुए अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटा। इससे टैंकर में भरा पाम ऑयल बहने लगा। सुबह जब ग्रामीणों को पता चला तो यहां सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और इस बहते हुए पाम ऑयल को भरने में जुट गए।
पाम तेल रिस-रिस कर गड्ढे में बह रहा था। उसे ग्रामीण अपने घर के बर्तनों में भर भरकर ले जा रहे थे। खास बात यह है कि इस पाम ऑयल की सुरक्षा के लिए यहां कोई नहीं था। गायों पर टैंकर चढ़ने से घबराकर इसके चालक और परिचालक दोनों ही कहीं भाग गए। टैंकर को सुबह तक देखने भी कोई नहीं आया। इसेसे ग्रामीण लगातार इस पाम को भरने में जुटे हुए थे। बताया जाता है कि जिन गायों को टैंकर ने टक्कर मारी थी उन्हें रात में ही दफना दिया था, जिससे कोई उपद्रव न हो।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक