सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत विभाग की नई पहल की शुरुआत की है. यहां प्रदेश में सरकारी स्कूल में बच्चों के खाने के लिए डायनिंग टेबल बनाई गई. जिससे अब बच्चे टेबल पर बैठकर मिड-डे मील खा सकेंगे. इसी बीच ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने स्कूल में बनी डायनिंग टेबल का निरीक्षण भी किया.
इसे भी पढ़ें ः MP के इस चावल को मिला GI-टैग, जानिए क्या है इसकी खासियत…
ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया डायनिंग टेबल का निरीक्षण करने निपानिया पहुंचे. जहां महेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ग्रामीण परिवेश के बच्चे नीचे बैठकर खाते थे, टाट फटा रहता था. मक्खी रहती थी, इसलिए मैंने ये फैसला लिया. उन्होंने कहा कि 26 हज़ार स्कूलों को पहले चरण में लिया है. आगे पूरे प्रदेश के स्कूलों में मनरेगा के जरिए डायनिंग टेबल प्रोवाइड करवाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें ः कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे नकली हींग, यहां नकली हींग के शक में पड़ा खाद्य विभाग का छापा
बता दें कि पंचायत विभाग मनरेगा से 16 हजार कक्षों का निर्माण कर बच्चों को डाइनिंग टेबल पर खाना खिलाएगा. पहले बच्चों को जमीन पर बैठकर मिड डे मील खिलाया जाता था, लेकि अब टेबल पर बैठकर छात्र खाना खा सकेंगे. वहीं इस नवाचार की भारत सरकार ने तारीफ की है.
इसे भी पढ़ें ः BIG NEWS: खंडवा सीट पर टिकट के लिए बीजेपी में फंसा पेंच, हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस की लड़ाई ने बिगाड़ा खेल, अब किसे होगा फायद!
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक