पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. जिले के कुआकोंडा ब्लाक के 33 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. यहां तीसरे चरण में 3 फरवरी को वोटिंग होगी. वहीं ब्लाक के 13 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुनाव हो गया है. जानकारी के मुताबिक, पोटाली, रेवाली, बुरगुम, नहाड़ी, अरनपुर, तनेली, कलेपाल, रेंगानार, समलवार, गुनियापाल, कलेपाल, कुटेरम, हिरोली पंचायत निर्विरोध हुई है.

इधर, स्कूटनी के दौरान पालनार ग्राम पंचायत में अभ्यर्थी हड़मा के हस्ताक्षर नमुनार्थ को लेकर दूसरे पक्ष ने आपत्ति दर्ज की. लम्बे वक्त के निराकरण के बाद उस फार्म को स्वीकार तो कर लिया गया. लेकिन कोडेनार ग्राम पंचायत में अभ्यर्थी की जाति प्रमाण पत्र पर आपत्ति उठाई गई. तो विवाद बहुत अधिक बढ़ गया.

कड़मपाल के सुदरू कुंजाम व राजकुमार आपस में स्कूटनी के दौरान भीड़ गए. बीच-बचाव में बचेली एसडीएम व कुआकोंडा तहसीलदार विद्या भूषणसाव को आना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ. इधर, सरपंच पद के स्कूटनी में कोई भी फार्म रिजेक्ट नहीं हुआ है.