रायपुर. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा खुले में शौच मुक्त समुदायों के जागरूक करने के लिए एकदिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर ने किया. कार्यशाला ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा में आयोजित की गई.

कार्यक्रम के दौरान मंत्री अजय चन्द्राकर ने कहा कि प्रदेश के लगभग दो लाख निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ के विकास से रूबरू कराने के लिए हमर छत्तीसगढ़ योजना शुरू की गई है. यदि आप अपने ग्राम पंचायत में सेवा कार्य को प्राथमिक स्तर पर रखेंगें और ग्रामीणों के विकास में सहभागी बनेंगे, तो जीवन भर मान-सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि आप भी अपने विचार और बुद्धि से गांवों के विकास के लिए नवाचार कर सकते है. केवल निर्माण कार्य ही विकास नहीं होता. ग्रामीणों को रोजगार के साथ ही उनका स्थायी समाधान करने से ही ग्राम पंचायत मजबूत हो सकेगा. चन्द्राकर ने खुले में शौच की समाजिक बुराई की पूर्णतः निदान के लिए स्थायी तरीके अपनाने पर बल दिया. चन्द्राकर ने स्वच्छता स्थायित्व के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की।

कार्यशाला में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सविव  पी.सी. मिश्रा, स्वच्छ भारत मिशन के मिशन संचालक बिलास संदीपन सहित प्रदेश के खुले में शौच मुक्त हो चुके विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच शामिल हुए।