निशा मसीह,रायगढ़. वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पंचायत सचिवों ने प्रशासन के​ खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस सचिवों ने वेतन बढ़ाये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को काम बन्द रखा और एक रैली निकालकर प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ये सचिव रैली लेकर कलेक्टोरेट के मुख्य गेट के सामने पहुंचे और वहा पर भी धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार का कहना है कि सचिवों को काफी कम वेतन दिया जाता है, जिसके बारे में पहले ही सरकार को अवगत कराया जा चुका है. इसके बाद भी अब तक सरकार की ओर से उनके वेतन बढ़ाये जाने को लेकर कोई पहल नहीं की गई है. जबकि नियमानुसार उनका वेतन हर साल बढ़ाया जाना चाहिए. अध्यक्ष का यह भी आरोप है कि बार-बार इस मामले से प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है उनसे मांगों को पूरा करने का आग्रह भी किया गया था लेकिन इसके बाद भी सरकार की ओर से वेतन बढ़ाये जाने को लेकर कोई पहल नहीं हो रही. अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि शासन प्रशासन की ओर से उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वे आने वाले समय में और भी उग्र आन्दोलन करेंगे और इस आन्दोलन के दौरान काम काज पूरी तरह से बंद रखा जायेगा.