मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पंचायत सचिव की घर में अधजली लाश मिली है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।


जानकारी के अनुसार, मृतिका की पहचान 26 वर्षीय सुषमा खुसरों के रूप में हुई है, जो पोड़ो-उपरोड़ा ब्लॉक में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थी। बताया जा रहा है कि सुषमा ने करीब डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था, जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को नहीं दी थी। उसका पति 27 वर्षीय अनिमेष कुमार भी पंचायत सचिव है।
हत्या का आरोप
मृतिका सुषमा की मां सोनकुंवर ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है। हत्या के बाद उसकी लाश को जलाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी सीधी और सरल थी। उन्हें बेटी के शादी करने की जानकारी नहीं थी।
समाज के डर से शव लेने से किया इनकार
मृतिका की मां ने बताया कि यदि वह लाश अपने गांव ले जाती हैं और समाज में बेटी के दूसरे समाज के लड़के से शादी करने की जानकारी होती है, तो उन्हें समाज से निकाल दिया जाएगा। इसके बाद बकरा-भात खिलाने के बाद ही उन्हें फिर से समाज में शामिल किया जाएगा।
मामले में कोरबा सीएपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतिका के पति को शव सुपुर्द कर दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें