रवि रायकवार, दतिया। बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा आज दतिया (Datiya) के पंडोखर धाम (Pandokhar Dham) पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले बने मुख्य मंदिरों में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने धाम के महंत पड़ोखर सरकार (Pandokhar Sarkar) से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। पंडोखर महाराज (Pandokhar Majaraj) गुरुशरण शर्मा (Gurusharan Sharma) ने उन्हें शॉल और पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया।     

Katni News: नदियों से सिंचाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, ग्रामीणों ने दी ये चेतावनी

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इसके बाद प्रभात झा दतिया पहुंचे और भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि चुनाव में अब बिलकुल समय नहीं बचा है। इसलिए हमें भाजपा के 400 पार सीट का लक्ष्य पूरा करना है। इसलिए सभी लोग और अधिक सक्रियता से काम में जुट जाएं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अपने कर्मों से खत्म हो रही है। कांग्रेस की नाराजगी भाजपा से हो सकती है, शिवराज सिंह से हो सकती है, सीएम मोहन यादव से हो सकती है, हमारी विचार धारा से हो सकती है, लेकिन कांग्रेस ने तो राम मंदिर का आमंत्रण ही स्वीकार नहीं किया। इसलिए अब जनता भी कांग्रेस को स्वीकार नहीं कर रही है l

घर में आग लगाने का VIDEO: आरोपियों ने रात के वक्त मकान को किया स्वाहा, जान बचाकर भागा पीड़ित परिवार

यहां 28वें पण्डोखर सरकार धाम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने पण्डोखर सरकार के दर्शन किए और उनके साथ मेला भी देखा था। बता दें कि दतिया स्थित पंडोखर धाम काफी प्रसिद्ध है। पंडोखर सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित गुरुशरण शर्मा पंडोखर धाम महाराज की गद्दी पर 1992 से  बैठे हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H