नई दिल्‍ली। राजधानी दिल्‍ली के आर के पुरम के एकता विहार में बुधवार देर रात लोगों में दहशत फैल गई. दरअसल यहां जहरीली गैस फैलने की किसी ने अफवाह फैला दी, जिसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग खौफ में आ गए. किसी ने अफवाह फैला दी कि पास के सीआरपीएफ (CRPF) या एनएसजी (NSG) कैंप से जहरीली गैस (Poisonous Gas) का रिसाव शुरू हो गया है. थोड़ी देर बाद लोगों की आंखों में जलन भी होने लगी. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए. वहीं कुछ लोग बेहोश होकर गिर पड़े. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि 7 लोगों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कैट्स एंबुलेंस और पीसीआर मंगवाई गई थी. हालांकि कुल 12 से ज्यादा लोग बेहोश हुए, जिनमें से कुछ को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

 

कई समाजसेवी संगठन मौके पर पहुंचे और लोगों को बांटे मास्क

वहीं, सूचना मिलने पर कई संगठन भी इलाके में पहुंचे और लोगों को मास्क बांटे, ताकि जहरीली गैस से लोगों को सांस लेने मे दिक्कत ना हो. इसके बाद दिल्‍ली पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय थाने के एसएचओ अपनी टीम के साथ पहुंच गए. कोई हादसा ना हो, इसके लिए दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और लगभग 6 एम्बुलेंस भी पहुंच गईं. डीडीएमए की टीम भी घटनास्‍थल पर पहुंची थी.

 

पुलिस जांच में जुटी

दिल्‍ली पुलिस ने सीआरपीएफ और एनएसजी कैम्प में जाकर भी जांच की, लेकिन वहां से कोई गैस लीक नहीं मिला. दिल्ली पुलिस ने कहा कि एकता विहार क्षेत्र में न किसी गैस सिलेंडर में आग लगी और न ही कहीं से धुंआ निकला है. पुलिस अभी भी जांच में जुटी हुई है कि आखिर ये गैस लीक कहां से हुई है.