रायपुर। कोरोना की दहशत आम के साथ खास में भी कुछ इस तरह से है कि सूबे के एक मंत्री ने अपने सरकारी बंगले में ही सेनिटाइजर टनल लगवा दिया है. अब उनसे मिलने जो आएगा वो पहले सेनिटाइज होगा उसके बाद ही वह उन तक पहुंच पाएगा.

हम बात कर रहे हैं नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की. डहरिया ने अपने शासकीय आवास सी-2 शंकर नगर में सेनेटाइजर टनल लगवाया है. इसके साथ ही खुद सेनिटाइज होकर सेनिटाइजर का उद्घाटन किया

दरअसल मंत्री से मिलने बड़ी संख्या में लोग सरकारी बंगले पहुंचते हैं, हालांकि लॉक डाउन की वजह से लोग अपने घरों में ही हैं और लॉक डाउन खत्म होने के बाद फिर से मुलाकात का सिलसिला शुरु हो जाएगा. ऐसे में जो लोग उनसे मिलने पहुंचेंगे वे पहले सेनिटाइजर टनल में सेनिटाइज होंगे उसके बाद ही वे अंदर दाखिल हो पाएंगे. जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा कम होगा. लिहाजा मंत्री ने अपने बंगले में ही सेनिटाइजर टनल लगवा दिया.

हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि मंत्री जी ने इसका निर्माण सरकारी धन से करवाया है या निजी धन से.