नीलम राज शर्मा,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में स्थित उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी आज 18 अक्टूबर 2022 से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में शुरू होगी. जो कुल हीरों की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हीरों का निरीक्षण किया जाएगा. उसके बाद उनकी बोली की जाएगी.

एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आंखें परिजन ने की डोनेट: मां से कहा था- मुझे मेरी आंखें बहुत पसंद हैं, मौत के बाद डोनेट कर देना

इस नीलामी में उज्जवल, मैले और औद्योगिक किस्म के लगभग 150 नग हीरे बोली के लिए रखे गए हैं. जिनका कुल वजन लगभग 355.96 कैरेट और अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ 9 लाख 39 हजार 693 रुपये आंकी गई है. नीलामी में रखे जाने वाले मुख्य हीरो में 11.88, 9.64 6.29, 5.70, 4.37 कैरेट के हीरे सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र हैं. इसके अतिरिक्त छोटे-बड़े किस्म के अनेक हीरे नीलाम में रखे गए हैं. इस नीलामी में पन्ना जिला सहित गुजरात, राजिस्थान, सूरत मुम्बई के हीरा व्यापारी शामिल है.

कटनी में दर्दनाक हादसाः नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत, सभी पिकनिक मनाने गए थे, घाट पर रखे कपड़े और चप्पलों से लोगों को हुआ शक, पांचों के शव मिले

हीरा अधिकारी ने बताया कि बोलीदार को नीलाम में भाग लेने से पूर्व अमानत राशि रूपये 5 हजार रुपये नगद जमा करनी होगी. उच्चतम बोली लगाने वाले व्यक्ति के पक्ष में अंतिम निर्णय होने के तुरन्त बाद उसे नीलाम मूल्य की 20 प्रतिशत राशि एक मुश्त अविलम्ब हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करनी होगी. अन्यथा बोली निरस्त समझी जाएगी.

एमपीः CM आज उज्जैन दौरे पर, शिवराज ने दमोह जिले के अधिकारियों की लगाई क्लास, बोले-राशन में गड़बड़ी करने वालों पर FIR कर जेल भेजो

शेष राशि का भुगतान नीलामी समाप्ति दिनांक से 30 दिवस की समयावधि में कर हीरा प्राप्त किया जा सकेगा. निर्धारित समयावधि में शेष राशि जमा न करने पर 20 प्रतिशत नीलाम मूल्य और अमानत राशि रूपये 5000 शासन के पक्ष में राजसात किया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus