कांकेर। भानुप्रतापपुर में धरनास्थल पर एक शिक्षक को पैरालिसिस का अटैक आ गया. इससे बाकी शिक्षाकर्मियों में हलचल मच गई. पीड़ित शिक्षक का नाम आशाराम चंद्रवंशी है. ये धरनास्थल पर हड़ताल पर बैठा हुआ था, तभी उसे अचानक पैरालिसिस का अटैक आ गया. आनन-फानन में उसे भानुप्रतापपुर के प्राथमिक चिकित्सालय में ले जाया गया.

प्राथमिक चिकित्सालय में डॉक्टर बी एस ठाकुर ने शुरुआती इलाज और जांच के बाद शिक्षाकर्मी आशाराम को रायपुर रेफर कर दिया है. इधर दूसरे शिक्षाकर्मियों ने आशाराम चंद्रवंशी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

वहीं अध्यक्ष धरमराज कोरेटी ने सभी शिक्षाकर्मियों से अपील की है कि वे सरकार की किसी भी कार्रवाई से नहीं डरें.

बता दें कि कल 2 शिक्षाकर्मियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. मृतक शिक्षकों में एक खैरागढ़ के मोहन मंडावी और मस्तूरी के भागवत प्रसाद भैना हैं. इधर आज से विकासखंड मुख्यालय में धरनास्थल पर शिक्षाकर्मी क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं. हीं 2 दिसंबर को राजधानी रायपुर में परिवार समेत रैली करेंगे.