लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कैंटीन में सांसदों, अन्य को खाने पर दी जाने वाली सब्सिडी बंद करने का फैसला लिया है. बता दें कि सब्सिडी समाप्त किए जाने से लोकसभा सचिवालय को सालाना 8 करोड़ रूपए की बचत भी होगी.
जानें- क्या था संसद की कैंटीन का रेट
- चिकन करी 50 रुपए
- वेज थाली 35 रुपए
- थ्री कोर्स लंच 106 रुपए
- प्लेन डोसा 12 रुपए
अब कैंटीन में मिलने वाला खाना तय दाम पर ही मिलेगा. सांसद अब खाने की लागत के हिसाब से ही भुगतान करेंगे. बजट सत्र की व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कैंटीन की सब्सिडी खत्म किए जाने की बात कही. यानी अब माननीयों के खान-पान पर जारी सब्सिडी को लेकर उठने वाले सवालों को देखते हुए पिछले मानसून सत्र में ही इसे खत्म करने का फैसला कर लिया गया था, जो बजट सत्र से लागू हो जाएगा.