PM Modi On Parliament Monsoon Session Live: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सदन शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, पहलगाम आतंकी हमला, भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला की अतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से सफल वापसी, नक्सली मुक्त भारत, डिजिटल लेनदेन पर अपनी बात रखी। किया, दुनिया ने भारत का सैन्य सामर्थ्य देखा। पीएम ने एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ता को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार ISS में तिरंगा लहराया। ISS पर भारत का तिरंगा लहराना देशवासियों के लिए गौरव का पल है। ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि हमने 22 मिनट में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को जमींदोज कर दिया। हमने सिद्ध करके दिखा दिया। इसमें मेड इन इंडिया सैन्यशक्ति का नया स्वरूप दिखा है।
यह भी पढ़ें: पापा मेरे विधायक हैं, मैं तुम्हारा रेप करूंगा! बीजेपी MLA के बेटे ने युवती का अनगिनत बार बलात्कार किया, बेंगलुरु-लातूर और शिरडी के होटलों में बार-बार ले जाकर पीड़िता के जिस्म को नोंचता रहा
पीएम मोदी ने कहा- ये मानसून सूत्र देश के लिए गौरव का रूप है। विजयोत्सव का रूप है। मैं जब कहता हूं कि सत्र राष्ट्रगौरव और विजयोत्सव का रूप है तो स्पेस स्टेशन पर तिरंगा फहराना गौरव का पल है। साइंस टेक्नोलॉजी के लिए नया उत्साह भरने वाली ये यात्रा रही है। लोकसभा-राज्यसभा दोनों सदन एक स्वर से जुड़ेंगी। एक सुर से यशगान होगा।
यह भी पढ़ें: भूखे हजारों लोगों को खाने की जगह मिली ‘गोलियां-बम’, गाजा में भोजन के इंतजार में खड़े लोगों पर इजरायल का हमला, 67 फिलिस्तीनियों की मौत
PM ने कहा- आतंकी आकाओं के घर जाकर 22 में जमींदोज किया
पीएम मोदी ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह 100% अचीव किया। आतंकी आकाओं के घर जाकर 22 मिनट में ऑपरेशन सिंदूर के तहत जमींदोज किया गया। हमने सिद्ध करके दिखा दिया। इसमें मेड इन इंडिया सैन्यशक्ति का नया स्वरूप दिखा है। विश्व के जिन-जिन लोगों से मिलना होता है, उनमें मेड इन इंडिया के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। संसद एक सुर में विजय के भाव से प्रकट करेगी तो देशवासियों को प्रेरणा मिलेगी। साथ ही जो रिसर्च, इनोवेशन हो रही है, जो डिफेंस इक्विपमेंट बन रहे हैं, उन्हें में मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू को ‘पागल’ कहा; इजरायली PM पर क्यों भड़क गई ट्रंप टीम? क्या ये अमेरिका-इजरायल की दोस्ती टूटने की शुरुआत है? जानें इसके पीछे का कारण
‘तीसरी अर्थव्यवस्था के दरवाजे पर देश’
पीएम ने भारत की अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि पहले हम दुनिया में 10वें नंबर की अर्थव्यवस्था थे, लेकिन अब हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने जा रहे हैं। भारत दुनिया के मंच पर अपनी तक्करी से दस्तक दे रहा है। PM ने कहा, ‘आर्थिक क्षेत्र में जब 2014 में आप सभी ने हमें ज़िम्मेदारी दी थी, तब देश फ्रैजाइल फाइव के चरण से गुज़र रहा था। 2014 से पहले हम वैश्विक अर्थव्यवस्था में दसवें नंबर पर थे. आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें: … जब पत्नी को भूले शिवराज सिंह चौहान: जूनागढ़ में साधना सिंह को अकेले छोड़कर एक किमी चले गए, रास्ते में याद आया तो 22 गाड़ियों के काफिले के साथ लौटे
PM बोले- बम-बंदूक और पिस्तौल के सामने संविधान विजयी हो रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में कहा- देश कई प्रकार की हिंसक वारदातों का शिकार रहा है। चाहे आतंकवाद हो, नक्सलवाद हो। कोई शुरुआत में हुआ, कोई बाद में, आज नक्सलवाद-माओवाद का दायरा तेजी से सिकुड़ रहा है। इसे जड़ से उखाड़ने के संकल्प के साथ एक नए आत्मविश्वास, तेज गति से सफलता की ओर कदम रख रहे हैं। मैं गर्व से कह सकता हूं, देश में सैकड़ों जिले आज मुक्ति की सांस ले रहे हैं। हमें गर्व है कि बम, बंदूक और पिस्तौल के सामने देश का संविधान विजयी हो रहा है। देश का उज्ज्वल भविष्य में दिख रहा है कि जो कल तक रेड कॉरिडोर थे, आज ग्रीन कॉरिडोर में बदल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा
32 दिन चलेगा संसद का मानसून सत्र
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक 32 दिन चलेगा। कुल 32 दिन में 18 बैठकें, 15 से ज्यादा बिल पेश होंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी।केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी, जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा होगी। इनमें मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल हैं।
पहले दिन नए इनकम टैक्स बिल पर बनी संसदीय कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश होगी। कमेटी ने 285 सुझाव दिए हैं। 622 पन्नों वाला बिल 6 दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 को रिप्लेस करेगा।
यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक