शुक्रवार को Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM), सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने देश में वाहनों की खुदरा बिक्री (पैसेंजर कारों) की आंकड़ें जारी किया है. अक्टूबर में थोक बिक्री में 29 फीसदी की बढ़ोतरी पर रोशनी डाली गई. त्योहारी सीजन में 29% का जोरदार उछाल आया है.

बता दें कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों (पैसेंजर कारों) का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. इलेक्ट्रिक कार (पैसेंजर कारों) की बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. सितंबर 2022 में इलेक्ट्रिक कार (पैसेंजर कारों) की बिक्री की बात करें, तो पिछले महीने देश में कुल 3,419 यूनिट्स की बिक्री हुई है. पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस बार बिक्री में 172 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. Read More – विदेश में अब भी हिट है Alia Bhatt का गंगूबाई काठियावाड़ी लुक, मलेशिया में हुए फैशन शो में मिस स्टार मलेशिया 2022 ने किया प्रेजेंट …

वहीं, देश में नई कार खरीदार तेजी से SUV कार का भी रुख कर रहे हैं. हालांकि, सितंबर 2022 के कार बिक्री के आंकड़ों को देखें तो हैचबैक यानी छोटी कार भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं. सितंबर 2021 के मुकाबले इस बार दोगुनी से भी ज्यादा छोटी कार बेची गई हैं. Read More – Kitchen Tips : इन टिप्स को अपना कर बनाएं भिंडी की सब्जी, नहीं होगी चिपचिपी …

सस्ती कार की कैटेगरी में 24,844 यूनिट की बिक्री के साथ मारुति ऑल्टो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. वहीं सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 4 कार पर मारुति की गाड़ियों का कब्जा है. सितंबर 2022 में देश में कुल 1,28,547 हैचबैक कार बेची गई हैं.