भाटापारा. चलती ट्रेन में चढ़ते समय यात्री का पैर फिसलने से नीचे लटक गया. इससे पहले वह चक्के के नीचे आता आरपीएफ कांस्टेबल ने उसे दौड़ते हुए खींच लिया. यह घटना भाटापारा रेलवे स्टेशन की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

शुक्रवार की रात लगभग साढे 12 बजे ट्रेन नंबर 22647 कोरबा से कोच्चिवोली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भाटापारा स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 पर आई. जैसे ही ट्रेन स्टार्ट हुई उसी समय एक यात्री लेखराम टंडन गाड़ी में चढ़ने की कोशिश की. इस दौरान पैर फिसलने से वह नीचे लटक गया. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल रूपक कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए उसे वापस खींच एक तरह से उसे नया जीवन दे दिया. आरक्षक के इस काम की लोगों ने सराहना की.