पटना। राजधानी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक प्रेमी जोड़े की लाशें पटना-गया रेलखंड के पोठाही हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में पड़ी मिली । पुलिस इस मामले को ऑनर किलिंग मान रही है और हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश बताई जा रही है।

रेल पटरी पर मिला युवक-युवती का क्षत-विक्षत शव

शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक और युवती की लाशें छह टुकड़ों में बंटी हुई थीं । सिर गर्दन और पैर अलग-अलग पड़े थे। शरीर पर हमले के गंभीर निशान थे।

6 सितंबर को भागे थे घर से, पटना में रह रहे थे किराए पर

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक युवक का नाम सुबोध कुमार (19 वर्ष) श्रीरामपुर गांव का रहने वाला था। लड़की की पहचान लवली कुमारी (16 वर्ष) के रूप में हुई है जो छातीपुर गांव की थी। दोनों के गांव धनरूआ थाना क्षेत्र में आते हैं। 6 सितंबर को दोनों घर से भागे थे और पटना के रामकृष्ण नगर में किराए पर रह रहे थे।

लड़की के परिवार ने दर्ज कराया था अपहरण का केस

लवली की दादी लीला कुमारी ने 7 सितंबर को थाने में सुबोध के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि तीन लड़के बाइक से आए और पिस्टल के बल पर लवली को अगवा कर ले गए। दादी ने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

हत्या कर शवों को पटरी पर फेंकने की आशंका

जांच में यह भी सामने आया है कि 11 सितंबर की रात दोनों की हत्या की गई। उसी रात लड़की के परिवार को दोनों के किराए के मकान का पता चला था। पुलिस को शक है कि हत्या के बाद शवों को ट्रेन से कटने के बहाने सुबह ट्रैक पर फेंका गया ताकि मामला आत्महत्या लगे।

ऑनर किलिंग की जांच में जुटी पुलिस

मसौढ़ी SDPO कन्हैया सिंह ने बताया कि यह मामला प्रेम संबंध और सामाजिक प्रतिष्ठा से जुड़ा हो सकता है। एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। वहीं एक दोस्त भी लापता है और ये दोनों की मदद कर रहा था। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस इस मामले को ऑनर किलिंग मानकर जांच कर रही है।