लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नदियों में राज्य आपदा प्रबन्धन बल (SDRF) और पीएसी की जल पुलिस पेट्रोलिंग करेगी. कोरोना काल में प्रदेश की नदियों में कुछ स्थानों पर शव बरामद होने की घटना सामने आने के बाद  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को इस संबंध में निर्देशित किया है. एसडीआरएफ और पीएसी की जल पुलिस पेट्रोलिंग के जरिए यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी शव नदियों में ना बहाए जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साथ ही निर्देशित किया है कि प्रदेश में नदियों के किनारे स्थित सभी गांवों तथा शहरों में ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान तथा शहरों में कार्यकारी अधिकारी व नगर पालिका-नगर पंचायत-नगर निगम के अध्यक्षों के माध्यम से समितियां बनाकर सुनिश्चित करें कि उनके गांव अथवा शहर में से कोई भी व्यक्ति परम्परा के नाते नदियों में शव न बहाए. जरूरत महसूस होने पर स्थानीय स्तर पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

बता दें कि कोरोना काल में उत्तर प्रदेश और बिहार में नदियों में बहते हुई लाशों के मिलने का क्रम जारी है. इससे न केवल स्थानीय स्तर पर लोगों में कोरोना को लेकर भय का माहौल बन रहा है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि तार-तार हो रही है. पूरे घटनाक्रम में बिहार में मिलने वाली लाशों के लिए उत्तर प्रदेश में लाशों को नदी में बहाए जाने की बात कही जा रही है.