संदीप शर्मा, विदिशा: लोकायुक्त की टीम ने विदिशा के सिरोंज में बड़ी कार्रवाई की है। 10 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायकुत ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा। सिरोंज तहसील के अंतर्गत आने वाले पटवारी विकास जैन के खिलाफ लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की है। ग्राम परदा निवासी राम प्रसाद कुशवाहा की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है।

विदिशा जिले के सिरोंज से लोकायुक्त की कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है, जहां पर भोपाल लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सिरोंज पदस्थ पटवारी विकास जैन को 10 हजार की रिश्वत लेते हुआ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि परदा के रहने वाले रामप्रसाद कुशवाहा ने कुछ दिनों पहले भोपाल लोकायुक्त में शिकायत की गई थी कि पटवारी विकास जैन द्वारा उनके जमीनी मामले को सुलझाने के लिए उनसे से रिश्वत की मांग की जा रही है।

रिश्ते शर्मसार: ताऊ के लड़के ने नाबालिग से किया रेप, जान से मारने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार 

घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी

ग्रामीण की शिकायत पर पटवारी को ट्रैप किया गया। आज जब ग्राम परदा निवासी राम प्रसाद कुशवाहा 10000 की रिश्वत लेकर पटवारी विकास जैन के घर पहुंचा तो भोपाल लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा लिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H