SRH vs MI, IPL 2024: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बीती रात आईपीएल के इतिहास का सबसे विस्फोटक मैच खेला गया. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में दर्शकों को चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिली. इस ब्लॉकबस्टर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने तीन बल्लेबाजों की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवरों में तीन विकेट पर 277 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट पर 246 रन बनाए और उसे सिर्फ 31 रनों से हार झेलनी पड़ी.

बता दें कि इस एक मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 523 रन बनाए, जो आईपीएल समेत किसी भी मेन्स टी20 मैच में अब तक का सर्वाधिक हैं. इससे पहले साल 2023 में सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले में 517 रन बने थे. तब साउथ अफ्रीका ने 258 और वेस्टइंडीज ने 259 रन बना डाले थे. बहरहाल बुधवार को हुए इस ऐतिहासिक मैच ने रिकॉर्ड बुक तहस-नहस करके रख दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में रनों की ऐसी झड़ी लगी कि टूर्नामेंट के इतिहास के कई रिकॉर्ड एक ही दिन में टूट गए. आइए इस मैच के दौरान टूटे रिकार्ड्स पर डालते है एक नजर –

IPL के किसी एक मैच में सर्वाधिक छक्के

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों के बालेबाजों ने छक्कों की बारिश की. इस मैच में आईपीएल इतिहास के सर्वाधिक 38 छक्के लगे. इससे पहले 2018 में आरसीबी और सीएसके के बीच खेले गए मैच में 33 छक्के लगे थे.

IPL के टॉप 3 मैच जिनमें लगे सर्वाधिक छक्के

  • 38 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024
  • 33 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, बेंगलुरु, 2018
  • 33 – राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, शारजाह, 2020

SRH ने तोड़ा RCB का 11 साल पुराना रिकॉर्ड

पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने बीती रात मुंबई के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सर्वोच्च स्कोर (277/3) बनाया. इसी के साथ उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में 5 खोकर 263 रन बनाए थे.

IPL इतिहास के टॉप 3 स्कोर

277/3 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024
263/5 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013
257/5 – लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023

एक IPL मैच में लगे सर्वाधिक चौके-छक्के

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इस मैच में ताबड़तोड़ चौकों और छक्कों की बरसात हुई. दोनों पारियों में कुल 69 बाउंड्री लगी. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच में इतनी ही बाउंड्री लगी थीं। यह मुकाबला चेन्नई में साल 2010 में खेला गया था.

IPL इतिहास में इन 3 मैचों में लगे सबसे ज्यादा चौके-छक्के

  • 69 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024
  • 69 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2010
  • 67 – पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स, लखनऊ, 2023

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में मुंबई इंडियंस को भले ही हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन टीम के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद के खिला दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 246 रन बनाए. जो आईपीएल के इतिहास में दूसरी पारी का सर्वोच्च स्कोर है.

आईपीएल में दूसरी पारी के टॉप 3 सबसे बड़े स्कोर

  • 246/5 – मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद, 2024 (हार)
  • 226/6 – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह, 2020 (जीता)
  • 223/5 – राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई, 2010 (हार)

IPL के इतिहास में पहले 10 ओवर में सबसे बड़ा स्कोर

बता दें कि इससे पहले हैदराबाद की टीम ने महज 7 ओवर में 100 का आंकड़ा छू लिया. अगले 3 ओवर में हैदराबाद की तरफ से ताबड़तोड़ 48 रन और देखने को मिले. जिसके बाद महज 10 ओवर में हैदराबाद ने 148 रन ठोक डाले. यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा पहले 10 ओवर में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.

IPL मैच के पहले 10 ओवर में बने टॉप 3 स्कोर

  • 148/2 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
  • 131/3 – एमआई बनाम एसआरएच, अबू धाबी, 2021
  • 131/3 – पीबीकेएस बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2014.

टी20 क्रिकेट के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्‍कोर

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ टी20 क्रिकेट के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड नेपाल के नाम दर्ज है. नेपाल ने पिछले साल एशियाई गेम्‍स में मंगोलिया के खिलाफ 314/3 का स्‍कोर बनाया था. नेपाल के बाद अफगानिस्‍तान और चेक गणराज्‍य संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर हैं. अफगानिस्‍तान ने देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ 278/3 जबकि चेक गणराज्‍य ने 2019 में कॉन्टिनेंटल कप में 278/4 का स्‍कोर बनाया था. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 277/3 के स्‍कोर के साथ तीसरे स्‍थान पर काबिज है.

IPL डेब्‍यू में सबसे ज्‍यादा रन खर्च वाले खिलाड़ी बने मफाका

इस मैच में मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले रन क्‍वेना मफाका ने 4 ओवर के अपने स्‍पेल में 66 खर्च किए. आईपीएल डेब्‍यू में सबसे ज्‍यादा रन खर्च करने के मामले में क्‍वेना मफाका नंबर-1 बने. उन्‍होंने माइकल नेसेर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 2013 में आरसीबी के खिलाफ 62 रन खर्च किए थे.

अभिषेक ने सिर्फ 16 तो हेड ने 18 गेंद में पूरा किया अपना अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में चैंपियन बनाने वाले हेड ने बतौर ओपनर सिर्फ 18 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी, तो वह आईपीएल में सनराइजर्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. हालांकि, उनका यह रिकॉर्ड थोड़ी देर भी नहीं ठहर पाया और अभिषेक ने सिर्फ 16 गेंदों पर पचासा जड़कर मुंबई के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. इसी के साथ ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पहले बैटर्स की जोड़ी बनी, जिसने आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलते हुए 20 से कम गेंदों में अर्धशतक जमाए है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H