दिनेश शर्मा/नासिर बेलिम,उज्जैन/सागर। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अधिकारी-कर्मचारी काली कमाई की जुगत में लगे रहते हैं. सतना जिले में PWD विभाग के SDO को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा उज्जैन में EOW ने 4 हजार रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार किया है.

SDO रिश्वत लेते गिरफ्तार

सागर लोकायुक्त पुलिस ने पीडब्लूडी विभाग के PIU में पदस्थ SDO को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. SDO ने रनिंग बिलो के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी. लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के अनुसार आवेदक निलेश दिक्षित (33 वर्ष) जिला सागर ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी.

Breaking : जनपद पंचायत के सीईओ 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिल पास कराने के नाम पर सरपंच से मांगी घूस

सागर एसडीओ मुलायम प्रसाद अहिरवार ने आवेदक के इनडोर स्टेडियम खुरई और मालथोन के रनिंग बिलो के भुगतान करने की एवज में 20 हजार रुपए की मांग की थी. लोकायुक्त पुलिस DSP राजेश खेड़े ने आज स्टाफ के साथ तहसील परिसर सागर स्थित PWD कार्यालय में बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते मुलायम अहिरवार को गिरफ्तार किया है.

पटवारी भी रिश्वत लेते पकड़ा गया

उज्जैन में EOW की टीम ने महिदपुर तहसील के पटवारी महेंद्र दरगोड़े को रिश्वत लेते पकड़ा है. किसान जयराम से ऋण पुस्तिका बनने के नाम पर 5 हजार रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत किसान ने ईओडब्ल्यू में की थी. आज टीम ने ट्रैप कर निजी कार्यालय में 4 हजार घूस लेते धर दबोचा. पटवारी की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

काली कमाई ने बढ़ाई बीपी ! 45 हजार रिश्वत लेते पकड़े गए एसडीएम की बिगड़ी तबियत, भोपाल किए गए रेफर

बैतूल के बगडोना में सीबीआई ने छापा मारा है. डब्ल्यूसीएल के भविष्य निधि कार्यालय अधीक्षक मुरलीधर धनानी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. रीजनल वर्कशॉप में मैनेजर के पद पर कार्यरत कमल बाथरी की मौत के बाद परिवार से भविष्य निधि के लिए रिश्वत की मांग की गई थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus