संदीप शर्मा, विदिशा। जिले में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वाय़रल ऑडियो में एक किसान को संबंधित पटवारी जान से मारने की धमकी दे रहा है। साथ ही एवं मां बहन की गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा है। किसान ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है।  एसडीएम ने मामले की जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन किसा को दिया है।

शिकायतकर्ता मनीभाई अहिरवार ने आज जनसुनवाई में आवेदन देकर शिकायत करते हुए कहा कि मैंने पंजीयन प्रमाण पत्र पर साइन करवाने के लिए फोन किया तो बंडवा के पटवारी ने मुझे जान से मारने एवं मां बहन की गंदी गंदी गालियां दी। इसकी मैंने शिकायत आज एसडीएम के समक्ष की है।

किसान ने बताया कि एसडीएम को आवेदन देते समय उन्होंने आश्वासन दिया है कि मैं इसकी जांच करवा कर संबंध पटवारी के ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी किसान का कहना है जब मैंने अपने फोन से फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जब दूसरे के मोबाइल से फोन लगाया तो पटवारी ने फोन उठाया और मैंने उनसे कहा कि मुझे पंजीयन प्रमाण पत्र पर साइन करवाना है

तो पटवारी ने कहा कि मैं दिवाली के बाद करूंगा पीड़ित किसान ने कहा 2 दिन बात करोगे तो मुझे सब्सिडी नहीं मिलेगी। इस पर पटवारी ने कहा मैं साइन नहीं कर पाऊंगा इसकी पूरी रिकॉर्डिंग शिकायतकर्ता के मोबाइल में रिकॉर्डिंग हो गई और अब बहुत तेजी से वायरल हो रही है कहीं ना कहीं इस प्रकार का रवैया पटवारी का अशोभनीय हैं आज किसान वैसे ही तो डीएपी और यूरिया की किल्लत से मारा मारा फिर रहा है उस की बुवाई का समय निकलता जा रहा है परंतु समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद ना मिलने से हैरान-परेशान वही सरकार कृषि यंत्र एवं पानी के पाइप ऊपर किसानों को सब्सिडी देती है उसी सब्सिडी के लिए किसान ने पंजीयन प्रमाण पत्र पर साइन करने के लिए फोन लगाया था परंतु किसान को क्या मालूम की पटवारी के द्वारा मर्यादा हीन शब्दों का प्रयोग कर उनकी मान मर्यादा को ठेस पहुंचाए गए एवं जान से मारने की धमकी देगा किसान ने आवेदन देते हुए कहां है कि संबंधित पटवारी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

ग्यारसपुर तहसील का एक मुद्दा बहुत सुर्खियों में रहा था 

बता दें कुछ समय पूर्व ग्यारसपुर तहसील का एक मुद्दा बहुत सुर्खियों में छाया रहा था। जिसमें एक तहसीलदार ने किसान की नाक पर मोबाइल फेंक कर मारा था। फिर इस ऑडियो से एक बार ग्यारसपुर विकासखंड की तहसील गुलाबगंज के पटवारी हल्का नंबर 32 ग्राम बंडवा के पटवारी कुलदीप बागरी के द्वारा किसान को फोन पर जान से मारने एवं गंदी गंदी गालियां देकर गाली गलौज की गई है