दिलशाद अहमद सूरजपुर। मौत और जिंदगी के बीच संघर्ष कर रहा पटवारी रामनारायण दुबे आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया. उसकी मौत हो गई है. बता दें कि झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपारा के पटवारी रामनारायण ने 2 दिन पहले ज़हर खाकर खुदकुशी की कोशिश की थी. उसके पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें उसने झिलमिली थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर, एक अन्य पटवारी समेत 3 लोगों पर 4 लाख रूपये लेने का आरोप लगाया था और लिखा था कि ये लोग अब और 2 लाख रुपए के लिए उसे तंग कर रहे हैं.
पटवारी रामनारायण ने पुलिस पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे. सुसाइड नोट में मृतक ने 3 लोगों पर ब्लैकमेल और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इस कारण से उसने ज़हर खा लिया था. उसे अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.
इधर सूरजपुर के एडिशनल एसपी ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था और कहा था कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इधर आरोपी एसआई ने पटवारी से पैसे लेने से इनकार किया है.