लुधियाना. पंजाब खेतीबाड़ी यूनिविर्सटी के सुपरिंटेंडेंट का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. शव सोमवार देर शाम हंबड़ा रोड साई धाम के नजदीक प्रवीला सिटी के एक खाली प्लाट में से मिला. शव को देख राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचित किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना पीएयू की पुलिस ने शव की जांच की और परिजनों को सूचित किया.
मृतक की पहचान है बोवाल के इलाके में रहने वाले गुलशन मेहता के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. उनका आरोप है कि शायद किसी ने हत्याकर शव का सरिया से लटका दिया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में भेज कर जांच शुरू की.
परिजनों के मुताबिक मृतक गुलशन के भाई को पीएयू से फोन आया कि गुलशन दफ्तर में नहीं पहुंचे हैं. जिसके उपरांत उसका भाई गुलशन के घर गया तो उनकी पत्नी ने कहा कि वह सुबह टिफिन लेकर काम पर गए हैं. वहीं कुछ समय के बाद पीसीआर दस्ते ने किसी व्यक्ति को भेजा. उसने उन्हें आकर कहा कि उनके भाई का हंबड़ा रोड साईं धाम नजदीक प्रवीला सिटी में एक्सीडेंट हो गया है, जिसके उपरांत वह परिवार के साथ वह पहुंचे तो पहुंचे तो दंग रह गए.
उनके भाई का शव सरिया से लटक रहा था. एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि गुलशन मेहता लुधियाना के पंजाब खेतीबाड़ी यूनिविर्सटी में सुपरिंटैंडैंट के पद पर तैनात था, जिसके दो बेटियां है. उसके शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा.
- अतिक्रमण हटाने गए वन कर्मियों ओर ग्रामीणों ने बोला हमला, पुलिस ने संभाला मोर्चा, देखें Video…
- UP में छात्रा से गैंगरेप: ट्यूशन टीचर ने 2 साथियों के साथ मिलकर लूटी अस्मत, शादी का झांसा देकर कई बार बनाए संबंध
- बुधनी उपचुनाव में VD शर्मा ने झोंकी ताकत: कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, शिवराज सिंह की तारीफ में बोले- उन्होंने यहां विकास की इबारत लिखी है
- Labh Pancham पर नए कारोबार और बही-खाता पूजन होगी, व्यापारियों में इस दिन का होता है विशेष महत्व…
- संभागायुक्त कावरे ने लंबित पेंशन प्रकरणों को लेकर अधिकारियों पर जताई गहरी नाराज़गी, प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के दिए निर्देश