लुधियाना. पंजाब खेतीबाड़ी यूनिविर्सटी के सुपरिंटेंडेंट का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. शव सोमवार देर शाम हंबड़ा रोड साई धाम के नजदीक प्रवीला सिटी के एक खाली प्लाट में से मिला. शव को देख राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचित किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना पीएयू की पुलिस ने शव की जांच की और परिजनों को सूचित किया.
मृतक की पहचान है बोवाल के इलाके में रहने वाले गुलशन मेहता के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. उनका आरोप है कि शायद किसी ने हत्याकर शव का सरिया से लटका दिया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में भेज कर जांच शुरू की.
परिजनों के मुताबिक मृतक गुलशन के भाई को पीएयू से फोन आया कि गुलशन दफ्तर में नहीं पहुंचे हैं. जिसके उपरांत उसका भाई गुलशन के घर गया तो उनकी पत्नी ने कहा कि वह सुबह टिफिन लेकर काम पर गए हैं. वहीं कुछ समय के बाद पीसीआर दस्ते ने किसी व्यक्ति को भेजा. उसने उन्हें आकर कहा कि उनके भाई का हंबड़ा रोड साईं धाम नजदीक प्रवीला सिटी में एक्सीडेंट हो गया है, जिसके उपरांत वह परिवार के साथ वह पहुंचे तो पहुंचे तो दंग रह गए.
उनके भाई का शव सरिया से लटक रहा था. एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि गुलशन मेहता लुधियाना के पंजाब खेतीबाड़ी यूनिविर्सटी में सुपरिंटैंडैंट के पद पर तैनात था, जिसके दो बेटियां है. उसके शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा.
- ‘अगर लाठी चली तो गिरेगी सरकार’, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पहुंचे प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार को दिया अल्टीमेट
- जरा बच के… आने वाले दिनों में और लुढ़केगा पारा, बढ़ेगी ठिठुरन, बारिश की बूंदे कर सकती हैं परेशान
- तरनतारन में पुलिस एनकाउंटर : गोली लगने से नशा तस्कर घायल, कार और पिस्तौल बरामद
- Trains Cancelled: यात्रीगण ध्यान दें, 28 और 29 दिसंबर को रायपुर-दुर्ग रेलखंड पर रद्द रहेंगी 20 से अधिक ट्रेनें, देखें कैंसिल गाड़ियों की सूची…
- ‘UP 100% सुरक्षित नहीं, काफी…’,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बड़ा बयान, जानिए सरकार को लेकर कही ये बात