शब्बीर अहमद, भोपाल। राम मंदिर ट्रस्ट जमीन विवाद पर बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. पवैया ने कहा कि दो दशक तक राम मंदिर के लिए लड़ाई लड़ी. इन सबके चरित्र को देखा है, किस तरह से राम मंदिर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ गए थे. पवैया ने कहा कि जो आरोप लग रहे हैं, यह तो होना ही था.
इसे भी पढ़ें ः MP में ‘SUNDAY UNLOCK’ लेकिन ये 4 जिले अब भी लॉक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने उठाए सवाल
पवैया ने कहा कि विपक्षियों को उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक वोट चाहिए, इसलिए विश्व हिंदू परिषद और हिंदू संगठनों पर कीचड़ उछाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ सियासी फायदे के लिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. देशभक्ति की जो भावना पैदा हुई है, उसे एकजुटता से ये तोड़ना चाहते हैं. ट्रस्ट इन सभी को कोर्ट लेकर जाए और माफीनामा भी न दें.
इसे भी पढ़ें ः कई राज्यों में लूटपाट करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, 60 हजार का था इनाम, वारदात के तरीके से रह जाएंगे हैरान
ज्योतिरादित्य सिंधिया से रिश्तों को लेकर जयभान सिंह पवैया ने कहा कि सिंधिया से व्यक्तिगत शत्रुता नहीं है. सिंधिया और मैं अब एक ही पार्टी में है. संगठन का गुलाम हूं. जब तक जीवित रहूंगा, संगठन की लक्ष्मण रेखा को 1 इंच भी नहीं लाघूंगा. मेरा कोई अपना एजेंडा नहीं है.
इसे भी पढ़ें ः MP के आदिवासियों से पीएम मोदी ने की मन की बात, वैक्सीन को लेकर दूर किया भ्रम
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक