लखनऊ। नियुक्ति पत्र का इंतजार करते थक चुके पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों ने अब मोर्चा खोल दिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान विधानसभा का घेराव करने में असफल रहे अभ्यर्थी ईको गार्डन में प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों के समर्थन में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू इको गार्डन पहुंचे.

पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों से चर्चा के बाद अजय कुमार लल्लू ने कहा कि दर-दर की ठोकरें खा रहे पुलिस सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों की सरकार को चिंता नहीं है. इन चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के साथ पुलिस सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों के साथ कांग्रेस है.

इसे भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने आज अंतिम दिन… 

बता दें अभ्यर्थी 3528 पदों पर निकली भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने की मांग कर रहे हैं, जो लंबे समय से लटकी हुई है. अभ्यर्थियों के सब्र का बांध जब टूट गया तो उन्होंने विधानसभा की तरह कूच कर दिया. इसे देख पुलिस के होश उड़ गए और विधानसभा के पास पहुंचने से पहले पुलिस ने उन्हें रोकते हुए प्रदर्शन के लिए प्रदर्शन स्थल ईको गार्डन भेज दिया.