मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का दौर जारी है। राजनीतिक दलों के प्रत्याशी संसदीय क्षेत्रों में जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और एक शख्स के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हमला बोला हैं।
आप सांसद बने तो पूरे शहर में कब्जा हो जाएगा- व्यापारी
गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और व्यापारी के बातचीत करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें व्यापारी नितिन कांसल सिंधिया से कहता नजर आ रहा है “कि अगर आप सांसद बने तो शहर भर में कब्जा होगा। व्यापारी ने आरोप लगाया कि मेरे जमीन पर जब कब्जा हुआ था, जिसके कारण मुझे एक करोड़ रुपए तक खर्च करने पड़े। 3 महीना से मेरे घर पर खाना तक नहीं बना, मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गया। इसके बाद मैं विधायक के पास कई बार पैर छूने गया, लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा: अक्षय बम के फाड़े पोस्टर, पोती कालिख, शोक सभा का होगा आयोजन
सिंधिया ने कही ये बात
इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन 5 वर्षों में स्वयं के सांसद नहीं होने का हवाला दिया। अपनी बात को व्यापारी को समझाने के दौरान सिंधिया को हाथ जोड़कर व्यापारी को सर कहते हुए संबोधित भी करना पड़ा। सिंधिया ने कहा कि मैं पांच साल सांसद नहीं था। अगर आप चाहते हो कि ये वातावरण परिवर्तित हो तो मुझे शक्ति दो, बस…
PCC चीफ ने बोला हमला
इसे लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- इंदौर व मध्यप्रदेश के सम्मानित मतदाताओं, इंदौर का स्वाभिमान बचाना है। इस वीडियो को गौर से देखिए और बहुत ही गंभीरता से सुनिए…यह सरकार के चुनिंदा चेहरों में शामिल हैं। यही प्रदेश के सांसद और मंत्री हैं। तभी तो पीड़ित/प्रताड़ित जनता इन्हीं से गुहार कर रही है।
पटवारी ने आगे लिखा- इंदौरवासियों, क्या आपको भी लगता है कि आपकी जमीन पर किसी ने कब्जा कर लिया है? या फिर कभी कोई कब्जा कर सकता। क्या इंदौर में रहते हुए व्यापारी/कारोबारी को लगता है कि गुंडागर्दी एक फैशन की तरह शहर की हवा में शामिल हो गई है? सच यह है “राजनीतिक-माफिया” #Indore के ऐसे हालात के लिए जिम्मेदार है! जिसने इंदौरी अस्मिता को, अब सीधी चुनौती दे दी है! प्रदेशवासियों, आम नागरिकों के अधिकारों के लिए, लोकतंत्र का अस्तित्व बनाए रखने के लिए, संविधान की सुरक्षा के लिए आगे आना होगा! आजादी के अमृतकाल में तानाशाही ताकतें लोकतंत्र को जहरीला बना रही है! इसे मिलकर लड़ना होगा! जन-जन को जोड़ना होगा!
व्यापारी ने मांगी माफी
2 दिन पहले अशोकनगर में व्यापारी समाज की बैठक के दौरान यह पूरा वाकया हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद व्यापारी नितिन कांसल ने एक माफी नामा भी अपनी फेसबुक आईडी के माध्यम से प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने राजनीतिक व्यक्तियों के उकसाने के कारण इस तरीके की चर्चा करने की बात स्वीकार की है। नितिन ने कहा कि सिंधिया परिवार ने सदैव हमारे परिवार की चिंता की है और वे सरल-सहज स्वभाव के व्यक्ति हैं। इसमें उन्होंने स्थानीय विधायक का जिक्र करते हुए उन्हें भी अच्छा व्यक्ति बताया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक