सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ सरकार की 2 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने 36 वादों में से 24 वादे को पूरा कर चुकी है. बाकी वादों को भी आने वाले समय में पूरा किया जाएगा.

सर्किट हाउस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेस कांफ्रेंस में धान खरीदी को लेकर कहा कि जो 15 साल में भाजपा की सरकार ने नहीं कर पाई वह हमारी सरकार ने 2 सालों में कर दी है. उन्होंने केंद्र सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हमें समर्थन मूल्य पर धान खरीदी नहीं करने दे रही थी, जिसको लेकर काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार ने सभी मुसीबतों का सामना करते हुए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गई है.

उन्होंने कहा कि 15 साल में बीजेपी की सरकार में जिस तरीके से धान खरीदी नहीं हो पाई थी, वहीं 2 साल की सरकार ने सर्वाधिक धान खरीदी करने का रिकॉर्ड दर्ज किया है. बीजेपी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अगर जिन बीजेपी नेताओं के पास धान खरीदी हो या पीएससी परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं, उनसे अनुरोध करता हूं कि आरोपों से संबंधित प्रूफ हो वह हमें दिखाएं. केवल बयानबाजी से यह सिद्ध नहीं होगा.

किसानों की कर्ज माफी को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि 15 सालों की बीजेपी सरकार ने 2003 में कहा था कि लघु एवं सीमांत किसानों का कर्जा माफ करेंगे, लेकिन एक चवन्नी माफ नहीं कर पाई और अब किसानों के सामने घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. हमारी सरकार ने लगभग 13 लाख किसानों का लगभग 11 हजार करोड़ रुपया कर्जा माफ किया है. 15 साल की बीजेपी की सरकार ने पत्रकारों के एक सवाल पूछे जाने पर उसे प्रताड़ित करती थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार पत्रकारों सुरक्षा कानून को विधानसभा में कानून पारित कर रही है.