रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के पीसीसी चीफ का कार्यकाल तीन वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग ने धार्मिक स्थलों की साफ सफाई कर पूजा-अर्चना की. विभाग के अध्यक्ष अमीन मेमन ने कहा कि मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस सफलता के नए आयाम गढ़ रहा है.

कांग्रेसियों ने रायपुर के तेलीबांधा स्थित गुरुद्वारा धन धन बाबा बुड्डा साहिब पहुंचकर मत्था टेका और साफ सफाई की. इसके बाद सिविल लाइंस स्थित सेंट पॉल चर्च पहुंचकर प्रार्थना की और सफाई अभियान भी चलाया. उसके बाद बंजारी वाले बाबा की दरगाह पहुंचकर प्रदेशवासियों की खुशहाली और मरकाम की लंबी उम्र के लिए दुआएं मांगी. प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन के नेतृत्व में शंकर नगर स्थित श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर में प्रार्थना कर जैन गुरु मुनियों से आशीर्वाद लिया. वहां भी साफ-सफाई की गई.

पूरे देश में हो रही मरकाम के कामों की चर्चा: मेमन
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष अमीन मेमन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निवास स्थान बस्तर बाड़ा पहुंचकर केक काटा और अल्पसंख्यक विभाग के साथियों ने मरकाम को बधाई दी. अमीन मेमन ने कहा कि मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नित नए आयाम गढ़े हैं. मोहन मरकाम एक सामान्य आदिवासी परिवार से आते हैं और आज संगठनात्मक कार्यों की चर्चा पूरे देश में हो रही है.

इन कांग्रेसियों ने की पूजा-अर्चना
इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग अमीन मेमन के साथ इकबाल सिंह भल्ला प्रदेश उपाध्यक्ष, गजाला खान प्रदेश उपाध्यक्ष, जावेद नक्वी प्रदेश महासचिव, जुबेर आलम प्रदेश महासचिव, हारून बानो प्रदेश सचिव तेजिंदर होरा प्रदेश सचिव, जुनैद खान गोपाल कुंडू, मनोज शाह, अजय जॉन, सिबास चख, शुजर पाल, प्रकाश दास, अजय नारंग, परिहार दास, अर्शील कुरैशी, अक्षय वीके, मेहताब रजा,गौसुल मंसूरी एवं अन्य साथी मौजूद थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक