रायपुर। झारखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ पीसीसी के प्रभारी सचिव अरुण उरांव ने कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. अरुण उरांव के साथ ही झारखंड के 5 विधायक भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. जो विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं उनमें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष सुखदेव भगत, विधायक मनोज यादव, झामुमो के कुणाल षाडंगी, जेपी पटेल और भानु प्रताप शाही हैं.

उरांव का भाजपा में शामिल होने का कयास लंबे समय से लगाया जा रहा था. हालांकि वो लगातार इंकार भी कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक मनपसंद सीट से चुनाव लड़ने की गारंटी मिलने के बाद सभी भाजपा में शामिल हुए हैं.

वहीं उरांव के पार्टी छोड़कर जाने पर पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया ने उन्हें स्वार्थी बताया है, पुनिया ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि बहुत से लोग अपने सिद्धांत पर रहते हैं, कुछ लोग स्वार्थ में चले जाते हैं. सबका अपना-अपना नजरिया है.