नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किसान आंदोलन को लेकर जमकर हमला बोला है. किसानों के साथ अपनाएं जा रहे सख्त रवैये को लेकर राहुल गांधी ने सरकार की कड़ी निंदा की है। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत की बजाय उन्हें पीट रही है. उन्होंने किसान प्रदर्शनकारियों से अपील करते हुए कहा कि वह एक इंच पीछे नहीं हटें, हम सभी उनके साथ है.

राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर किसानों को लाल किला किसने जाने दिया? गृह मंत्री बताएं किसने लाल किला जाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन अब शहरों से गावं की तरफ जाएगा. मैं किसानों के साथ हूं. प्रधानमंत्री ये नहीं सोचें की ये आंदोलन यहीं खत्म हो जाएगा.

राहुल गांधी ने कहा कि दूसरे कानून से व्यवसायी मनमर्जी से अनाज इकट्ठा कर पाएंगे. गांधी ने कहा कि नए कृषि कानूनों से मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अगर सरकार नहीं मानी और आंदोलन को वापस नहीं लिया तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और बढ़ेगा.

बता दें कि इस घटना से संयुक्त किसान मोर्चा ने खुद को अलग कर लिया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने आंदोलनकारी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 33 प्राथमिकी दर्ज की है और 44 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए है. पुलिस का कहना है कि हिंसा की घटना में 394 पुलिसकर्मी घायल हुए है.

राहुल गाँधी लाईव