शब्बीर अहमद, भोपाल/ ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा सरकार ने तेलों में मिलावट रोक दी है, इसलिए खाद्य तेलों के दामों में इजाफा हो रहा है.

इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING : MP में CBI की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश भर में 13 जगहों पर छापा

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेद्र सिंह तोमर ने देश में खाद्य पदार्थों की बढ़ती मंहगाई को लेकर मीडया के सामने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बढती मंहगाई को रोकने लिए आवश्यक कदम उठा रही है. जिस तरह दाल महंगी हुई थो तो सरकार ने सभी व्यापारियों को स्टाक खोलने के निर्देश दिए थे, उसी तरह सरकार ने सरसों के तेल में मिलावट को रोका है, जिससे किसानों को फायदा होने वाला है. हालांकि कृषि मंत्री ने यह नहीं बताया कि इससे किसानों को क्या फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, CS और DGP सहित इन्हें नोटिस, ये है मामला

वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देश में बड़ी हुई महंगाई को स्वीकार करते हुए कहा कि “मैं मानता हूं देश में महंगाई बढ़ी है.” किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले सरकार किसानों से बातचीत को तैयार, लेकिन बिल वापस नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें ः MP में आंदोलन की राह पर नर्स और स्वास्थ्य कर्मचारी, इस तारीख से जाएंगे हड़ताल पर

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें