खंडवा, इमरान खान। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में लंबे समय से जल संकट से जूझ रहे शहर के लोगों ने आज शहर में जल वितरण करने वाली विश्वा कंपनी की शव यात्रा निकाली. यह यात्रा रेलवे स्टेशन बस स्टेशन से होती हुई नगर निगम पर समाप्त हुई. इस दौरान शहर के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर नगर निगम परिसर में जमकर निगम के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही पानी की मांग को लेकर नगर निगम को ज्ञापन भी सौंपा.
दरअसल खंडवा शहर में करीब 20 दिनों से शहर के लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं. इसको लेकर शहरवासी तरह-तरह के प्रदर्शन कर पानी की मांग करने के साथ अपना आक्रोश नगर निगम और विश्वा कंपनी के खिलाफ प्रकट कर रहे हैं. शहर की आवाज संस्था के पदाधिकारी और सदस्यों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पानी के लिए प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें ः दुष्कर्म पीड़िता सिस्टम के आगे हारी, राष्ट्रपति से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार
प्रदर्शनकारियों ने पानी वितरण करने वाली विश्वा कंपनी की शव यात्रा भी शहर के मुख्य मार्गों से निकाली. जो नगर निगम पर आकर समाप्त हुई. इस दौरान नगर निगम परिसर में लोगों पानी के समस्या को लेकर जमकर नारेबाजी की. वहीं आक्रोशित लोगों ने विश्व कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की.
इसे भी पढ़ें ः MP के वनमंत्री को युवक ने दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
विरोध कर रहे खंडवा की आवाज के सदस्यों ने शहर में जल संकट से जूझ रहे लोगों की पीड़ा बताई. उन्होंने कहा कि हर साल गर्मी के दिनों में लोग पानी के लिए परेशान होते हैं, लेकिन इस बार तो बारिश आने के बाद जलसंकट और बढ़ गया है. पिछले 1 महीने से शहर में पानी की किल्लत है.
इसे भी पढ़ें ः मेनका गांधी को घटिया महिला कहने वाले बीजेपी विधायक को प्रदेश प्रभारी ने दी नसीहत, मुरलीधर ने कहा- बात की जाएगी
पूरे मामले पर निगमायुक्त ने जल्द पानी की समस्या दूर करने की आश्वासन देते हुए कहा कि वे आगामी गर्मी में इस तरह की स्थिति नहीं बनने देंगे. उन्होंने बताया कि वे निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संबंधित क्षेत्रवासियों का नाम और पता लिखकर पेयजल आपूर्ति कराने की व्यवस्था करें.
इसे भी पढ़ें ः किसान नेता शिवकुमार कक्का ने राजभवन में सौंपा ज्ञापन, किसानों के एक गुट बिना ज्ञापन सौंपे ही वापस लौटा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक