दिल्ली. उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा में वेब सिटी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया जाने और किसान को जेल भेजने से नाराज हैं. किसानों ने अब बीजेपी नेताओं के गांव में घुसने पर रोक लगा दी है. नाराज किसानों का कहना है कि वह गांव में बीजेपी नेताओं को घुसने नहीं देंगे.

जिस गांव को बीजेपी सांसद डा. महेश शर्मा ने गोद ले रखा है उसकी गांव में किसानों ने विरोध कर दिया है. डा. महेश शर्मा ने कचैड़ा गांव को गोद ले रखा है. किसानों का कहना है कि जब बीजेपी शासन में किसानों पर लाठीचार्ज हो रहा है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है तो वह कैसे अपने गांव में बीजेपी नेताओं को घुसने दे सकते हैं. किसानों ने बीजेपी नेताओ के गांव में घुसने पर रोक लगाते हुए प्रदर्शन किया.

गांव के लोगों ने गांव के बाहर एक बोर्ड लगवा दिया है जिस पर लिखा है कि बीजेपी नेताओं का इस गांव में आना मना है. बता दें कल जबरन पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. कचैड़ा गांव के किसान बीते कई दिनों से उचित मुआवजे की मांग को लेकर वेब सिटी का विरोध कर रहे हैं. इतना ही नही ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.