गरियाबंद. जिले में महीनेभर तक ब्लॉक स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर चला फिर भी समस्याएं खत्म नहीं हुई. भारी बारिश के बावजूद जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 592 आवेदन मिले. सबसे ज्यादा आवेदन पंचायत विभाग के हैं, जहां लोग आवास, पेंशन, राशन कार्ड जैसी जरूरी सुविधाओ से आज भी वंचित हैं.

शनिवार को देवभोग बालक स्कूल मैदान में कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया. 27 विभाग के सभी जिला अधिकारियों ने शिविर में स्टाल लगाया था. सुबह से ही तेज बारिश के चलते शिविर मैदान के बजाए स्कूल भवन के भीतर लगाया गया. बारिश के बावजूद समस्या लेकर पहुंचे लोगों की भीड़ शिविर में जुटी. भीड़ के चलते कलेक्टर मलिक व एसपी जेआर ठाकुर को प्रांगण में टेबल लगाकर समस्या सुननी पड़ी.

विधायक पुजारी ने खाद की आपूर्ति करने की उठाई मांग
शिविर में कुल 592 आवेदन मिले, लगातार मिल रहे आवेदन को लेकर शिविर में मौजूद भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी को कलेक्टर से कहना पड़ा कि इस उपेक्षित इलाके में लगातार ऐसे शिविर की आवश्यकता है. विधायक पुजारी खाद की किल्लत को लेकर नाखुश दिखे, मांग की आपूर्ति करने की जिद्द करते रहे. जवाब में कलेक्टर ने कहा कि पिछले साल की तुलना इस बार ज्यादा आपूर्ति की गई है. लगातार आपूर्ति जारी है. शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, मंडी उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा समेत बड़ी संख्या में जनप्रीतिनिधि व नेता मौजूद रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक