रायपुर। पॉलीथिन और प्लास्टिक गांव से लेकर शहर तक लोगों की सेहत बिगाड़ रहे हैं. शहर का ड्रेनेज सिस्टम अक्सर पॉलीथिन से भरा मिलता है. इसके चलते नालियां और नाले जाम हो जाते हैं. नो प्लास्टिक को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया है. प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद ने आज रायपुर के कोटा,रामनगर, गुढियारी के गली मोहल्लों में प्लास्टिक,पन्नी और पॉलीथिन के कचरे एकत्रित किया. साथ ही इनका उपयोग नहीं करने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई,.

जन जागरूकता रैली जरिए दुकानदारों, आम जनों से प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील की गई. रैली में पर्यावरण के तीन दुश्मन, प्लास्टिक,पन्नी और पॉलीथिन के नारे लगाए. और इससे नुकसान के बारे में लोगों को जानकारी दी.

छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद  के प्रदेश संयोजक राहुल हरितवाल ने बताया कि आधुनिक समाज में प्लास्टिक मानव-शत्रु के रूप में उभर रहा है. समाज में फैले आतंकवाद से तो छुटकारा पाया जा सकता है, लेकिन प्लास्टिक से छुटकारा पाना अत्यंत कठिन है. इसलिए जन जागरूकता रैली से लोगों को प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील की है, ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके.

कार्यक्रम में संस्था के प्रदेश संयोजक राहुल हरितवाल, अजय पाठक, चंदू तांडी, अतुल तिवारी, अंकित मिश्रा, रूपेश यादव, अनुराग त्रिपाठी,जीतू श्रीवास,राहुल कुमार, पवन अग्रवाल,राणा आनद सिंग एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.