नई दिल्ली। दिल्ली के सफदरजंग मौसम वेधशाला में गुरुवार को पहली बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज गया. इस बीच खेल परिसर मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो आने वाले दिनों में 20 से अधिक हो जाएगा. IMD के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में शनिवार तक तापमान 42 डिग्री के निशान को छूने की संभावना है. दिल्ली में 4 साल के अंतराल के बाद ‘शुष्क मार्च’ देखा गया, क्योंकि पूरे महीने बारिश नहीं हुई. राजस्थान, हरियाणा और यहां तक कि हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी रविवार को भीषण लू देखी गई और कई इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया.
हाइड्रोजन से चलने वाली कार से संसद पहुंचे नितिन गडकरी
दिल्ली में यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आगामी 6 दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए लू चलने की संभावना जताई है. अगले तीन दिनों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बिना वजह दोपहर में न निकलने की सलाह दी है. मौसम विभाग के मुताबिक हवा में नमी का स्तर 15 से 72 फीसदी रहा. दिनभर गर्म हवाएं चलने की वजह से लोग परेशान रहे.
दिल्ली सरकार ने विद्युत विभाग को दिया आदेश
इस साल गर्मी ने अप्रैल में ही लोगों को परेशान कर दिया है, ऐसे में लोगों को मई और जून की चिंता सता रही है. इस बार गर्मी ने समय से पहले दस्तक दी है. इधर बिजली की बढ़ती खपत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने विद्युत विभाग को अलर्ट किया है और दिल्ली में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का आदेश दिया है. मौसम विभाग की मानें तो 12 अप्रैल तक राहत की कोई संभावना भी नहीं दिख रही है. मैदानी इलाकों के लिए ‘‘लू’’ की घोषणा तब की जाती है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होता है.
दिल्ली विधानसभा होगी पेपरलेस, सदन में होंगे केवल ई-दस्तावेज, विधायकों को मिलेंगे टेबलेट
दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. गुरुवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 271 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. हीट वेव में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक छूने वाला भी शामिल है. अधिकतम 6.5 डिग्री और औसत से अधिक होने पर ‘गंभीर’ हीटवेव घोषित की जाती है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक