मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)।  मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में शाहगंज रोड के अंदर जंगल में एक बाघिन को चलकदमी करता देख लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने बाघिन का सुरक्षित तरीके रेस्क्यू कर लिया है। 

PM आवास योजना शहरी: 1087 हितग्राहियों को घर बनाने 8 करोड़ 68 लाख जारी

मिली जानकारी के अनुसार रेस्क्यू टीम ने ट्रेंक्यूलाइजर कर बाघिन को अपने कब्जे में लिया। पहले तो बाघिन को पकड़ने के लिए बकरे को स्पॉट पर बांधा गया, ताकि आसानी से वो पकड़ में आ जाए। लेकिन बाघिन ने शिकार नहीं किया। लेकिन किसी तरह उसका रेस्क्यू कर भोपाल वन विहार ले जाया गया। 

बांधवगढ़ में भालू का आतंक: महिला का किया शिकार, रेस्क्यू करने की गई वन विभाग की टीम पर भी किया हमला

वन विभाग के  एसडीओ सुनील सैनी ने बताया कि बाघिन बूढ़ी बीमार है और शिकार करने में असमर्थ है। जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।   भोपाल ले जाया जा रहा जांच के बाद और स्तिथि मालूम होगी। भले ही बाघिन बूढी और शिकार करने में असमर्थ हो गई हो, लेकिन फिर भी लोगों में दहशत का माहौल था।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus