दिल्ली। कोल्डड्रिंक बनाने वाली जानी मानी कंपनी पेप्सिको होल्डिंग ने केरल के पलक्कड़ में अपनी फैक्ट्री बंद करने का फैसला लिया है।

दरअसल, कंपनी मजदूरों की हड़ताल और लगातार विरोध प्रदर्शन लंबे अरसे से झेल रही थी। जिस वजह से पेप्सिको को यह कारखाना बंद करना पड़ा है। इससे कंपनी की इस फैक्ट्री में काम करनेवाले करीब 500 लोग बेरोजगार हो गये हैं। धरना प्रदर्शन और मजदूर आंदोलनों के चलते इस साल 22 मार्च से ही कंपनी ने इस कारखाने में तालाबंदी कर दी थी। खास बात ये है कि केरल में करीब 15 साल पहले सॉफ्ट ड्रिंक की प्रमुख कंपनी कोक भी राज्य में अपना प्लांट बंद कर चुकी है।

केरल के पलक्कड़ में पेप्सिको की फैक्ट्री है। कंपनी ने राज्य के श्रम विभाग को इसे बंद करने का नोटिस दे दिया है। इस फैक्ट्री में पिछले साल दिसंबर से ही मजदूर यूनियन प्रदर्शन कर रही थी। इन संगठनों की मांग थी कि कॉन्ट्रैक्ट लेबर को बेहतरीन काम का माहौल और वेतन बढ़ोतरी की सुविधा दी जाए।