नई दिल्ली। दिल्ली सरकार राजधानी के बारों को तड़के 3 बजे तक शराब परोसने की अनुमति देने की तैयारी में है. हालांकि, सरकार ने अभी तक इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है. सरकार के एक जानकार सूत्र ने बताया कि आबकारी नीति 2021-22 के तहत जल्द ही आदेश जारी होने की संभावना है. सूत्र ने कहा कि सरकार नए समय के सुरक्षित क्रियान्वयन के लिए दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बैठक करेगी.

ये भी पढ़ें: नींबू ने सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट को कराया सस्पेंड, 200 रुपए किलो के भाव से मंगाए गए आधा क्विंटल नींबू, कैदियों ने कहा रसोई में कभी देखे ही नहीं

रेस्तरां के बंद समय को आगे बढ़ाने के निर्देश

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जिनके पास आबकारी विभाग भी है, उन्होंने गुरुवार को एक आधिकारिक नोट में विभाग से रेस्तरां के बंद समय को बढ़ाने के लिए कहा. साथ ही यह सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए कि अगर कोई बार या रेस्तरां सुबह 3 बजे तक खुला रहता है, तो उसे परेशान नहीं किया जाए.

भी पढ़ें: तजिंदर बग्गा केस: पंजाब और हरियाणा-दिल्ली पुलिस विवाद की सुनवाई मंगलवार तक टली, पंजाब पुलिस की लापरवाही भी आई सामने, मोहाली कोर्ट से नहीं लिया था अरेस्ट वारंट

नवंबर 2021 में दी गई है नई आबकारी नीति को मंजूरी

मनीष सिसोदिया ने अपने नोट में आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने नवंबर 2021 में नई आबकारी नीति को मंजूरी दी, जिसमें गुरुग्राम और नोएडा समेत पूरे एनसीआर में रेस्तरां को सुबह 3 बजे तक की खोलने की अनुमति दी गई है. इसमें दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों की मदद ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: BJP नेता तेजिंदर पाल बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली स्थित आवास से किया गिरफ्तार, बग्गा ने किया ट्वीट- ‘केजरीवाल जितनी ताकत है उतने केस दर्ज कर, तुम्हारी पोल खोलता रहूंगा’