डब्बू ठाकुर, कोटा। अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बनकर लोगों से लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है. आरोपी के खिलाफ रतनपुर थाना पहले ही मारपीट के दो मामले दर्ज पाए गए हैं.
जोगीअमराई थाना क्षेत्र निवासी प्रार्थी बलराम पाव (25 साल) ने 30 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ट्रेक्टर ट्राली के साथ लच्छनपुर के लिए निकला था कि बीच रास्ते में आरोपी ने उसे रोकते हुए अपने आप को दिल्ली से आया सीबीआई अधिकारी बताते हुए ट्रेक्टर में बैठ गया और आफिस जाने के नाम पर ग्राम पेण्डरवा ले गया. वहां नाम-पता लिखकर तलाशी लेने के नाम पर 2 नग मोबािल और नगद 500 रुपए लूट लिया.
थाना रतनपुर में धारा 392,भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्राथी के बताए कांच की एक आंख वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी. घटना स्थल के आस पास के गांव में जाकर पूछताछ करने पर ग्राम गोदईया पेण्डरवा, भरारी गांव व उससे लगी नहर के आस पास के इलाकों में तत्काल सघन पूछताछ व घेराबंदी करने पर हुलिए वाले शख्स आकाश भोसले उर्फ भाउ की पहचान हुई, जिसके विरुद्ध थाना रतनपुर में पूर्व में भी मारपीट के दो मामले दर्ज होना पाया गया.
संदेही को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया, जिसके बाद उसके पास से लूटे गए दो मोबाइल और 500 रुपए नगद उसके घर से गवाहों के समक्ष जब्त किया गया. आरोपी की पहचान कार्रवाई में प्रार्थी ने उसे कार्यपालिक दाण्डाधिकारी के समक्ष पहचान लिया. आरोपी के विरूध्द अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी पेण्डरवा निवासी आकाश भोसले उर्फ भाउ पिता काशी प्रसाद भोसले (35 साल) को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है.
थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह के निर्देश पर आरोपी गिरफ्तारी में उप निरी. रमेश पटेल, प्रआर अशोक मिश्रा, आर. रामलाल सोनवानी की सक्रिय भूमिका रही.