Photos Of Rise & Shine: रायपुर. राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में न्यूज 24 एमपी/सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम ने ‘राइज एंड शाइन सीजन 2’ कार्यक्रम में आप शामिल नहीं हो सके… तो कोई बात नहीं. आप इस कार्यक्रम से जुड़ी तमाम झलकियां और Photos बस एक क्लिक में देख सकते है.

See Video

इस आयोजन में जिसमें मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा (Ashutosh Rana in Rise & Shine) बतौर मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर राणा ने शिक्षा और जीवन के मूल मंत्रों को साझा करते हुए युवाओं को सफलता के पीछे भागने से पहले असफलता का सामना करना सिखाने की सीख दी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशुतोष राणा ने कहा, बच्चों को सफल होने से पहले असफल होने का हुनर सिखाइए. ऊपर चढ़ने से पहले नीचे उतरने की व्यवस्था सिखाइए और चक्रव्यूह में फंसने से पहले उसमें से निकलने का तरीका सिखाइए. जब यह सब सीख जाएंगे, तो जीवन में परम आनंद अवश्य मिलेगा. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, हरिभूमि के संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी, विधायक पुरंदर मिश्रा, न्यूज 24 एमपी/सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन, डायरेक्टर अमित जैन, एडिटोरियल डायरेक्टर मनोज सिंह बघेल, सलाहकार संपादक संदीप अखिल, रेजिडेंट एडिटर आशीष तिवारी, पॉलिटिकल एडिटर वैभव शिव पांडे और रीजनल सेल्स हेड अमित शिंदे समेत बड़ी संख्या में छात्र, युवा, शिक्षाविद और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.