पप्पू खान,पिपरिया (र्मदापुरम)।मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर जा पहुंची। रेलवे लाइन पर खड़ी होकर महिला ट्रेन का इंतजार कर रही थी। तभी एक स्थानीय समाजसेवी की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने बिना देर किए उसे बचाया। महिला नाम नन्ही मेहरा बताया जा रहा है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि पति की प्रताड़ना,मारपीट से तंग आकर आत्महत्या का कदम उठा रही थी।

MP के 51 अफसरों को मिलेगा अखिल भारतीय कैडर: राज्य प्रशासनिक सेवा के 23 अफसर बनेंगे आईएएस, वन सेवा के 12 अफसर बनेंगे आईएफएस

महिला को बचाने वाले स्थानीय समाजसेवी सुखदेव गुलाटी ने बताया कि महिला की शादी बनारस में हुई है। वो पिपरिया में घूम रही थी, उसने उनके परिचित एक दुकान से पानी मांग कर पानी पिया वो काफी परेशान लग रही थी। जिस पर सुखदेव गुलाटी ने महिला को रोककर रखने के लिए दुकानदार से कहा। लेकिन वो वहां से चल पड़ी। 

MP सड़क हादसे में तीन मौत: स्कार्पियों ने बाइक और स्कूटी सवार को मारी टक्कर, बाइक ब्रिज से 50 फीट नीचे गिरी, ओवरटेक के चक्कर में हुई दुर्घटना

पीड़ित महिला जिसके बाद सीधे रेलवे लाइन के बीचोबीच जाकर खड़ी हो गई। जब समाजसेवी की नजर महिला पर पड़ी तो उन्होंने दौड़कर उसे बचाया। जिसके बाद पुलिस में सौंपकर पिपरिया के वृद्ध आश्रम में भेजा। फ़िलहाल पुलिस ने कहा कि महिला के पति से संपर्क कर काउंसलिंग करेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus