Pitra Paksha 2024 : पितृ पक्ष का समय बेहद ही महत्वपूर्ण होता है. यह समय पूर्ण रूप से पितरों को समर्पित है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान लोग अपने पूर्वजों का तर्पण और उनके नाम से गीता के पाठ का आयोजन करते हैं. इस अवधि को श्राद्ध पक्ष के नाम से भी जाना जाता है.
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार पितृ पक्ष 17 सितंबर, 2024 से शुरू हो रहे हैं.पितृ पक्ष के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. और भूलकर भी ये काम न करें, क्योंकि इससे पितृ दोष लगता है. तो चलिए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखें.
इन कार्यों को करने से बचें (Pitra Paksha 2024)
- पितृ पक्ष में किसी भी तरह का शुभ काम नहीं करना चाहिए. जैसे विवाह, सगाई, मुंडन,गृह प्रवेश जैसे काम इन 15 दिनों में बिल्कुल न करें.
- पितृ पक्ष में नई चीजों की खरीददारी करने से बचें.इन दिनों नए कपड़े, घर के लिए फर्नीचर और इस तरह का कोई सामान न खरीदें.
- पितृ पक्ष में तामसिक भोजन बिल्कुल न करें. इन दिनों मांस, मछली, अंडा बिल्कुल के खाएं. साथ ही लहसुन, प्याज का प्रयोग करके खाना न बनाएं.
- पितृ पक्ष में काला तिल, लौकी, मूली, काला नमक, मसूर की दाल, सरसों के साग का सेवन नहीं करना चाहिए.
- श्राद्ध के भोजन को कभी भी लोहे की थाली में न परोसें.इसके लिए तांबे, पीतल या अन्य किसी धातु के बर्तन का ही प्रयोग करें.
- पितृ पक्ष में बाल कटवाना और दाढ़ी बनवाना भी वर्जित माना जाता है.ये गलती करने से पितृ दोष लगता है.
- श्राद्ध में गृह कलह, स्त्रियों व साधुओं का अपमान, बड़े-बुजुर्गों की बात न सुनना और बच्चों को कष्ट देने से पूर्वज नाराज होते हैं. इसी के साथ आपको अपनी पूजा का भी पूर्ण फल नहीं मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक