कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ राकेश चतुर्वेदी। मध्य प्रदेश में कल 3 दिसंबर को 230 विधानसभा के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। साथ ही प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है यह इंतजार भी कल खत्म हो जाएगा। कल मतगणना को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों शीर्ष दल प्लान B पर फोकस कर रहे हैं। वहीं इस बीच भाजपा के जीतने पर सीएम पद मिलने के ऑफर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के विधायक खरीद फरोख्त वाले बयान के साथ ही कमलनाथ के पोस्टर पर भी बयान दिया है। 

MP Election: 3 दिसंबर को सुबह से अलर्ट हो जाएगा बीजेपी-कांग्रेस का कंट्रोल रूम, दोनों दलों के दिग्गज नेता संभालेंगे मोर्चा  

मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के दिग्गज अलर्ट हो गए हैं। दोनों दलों के प्लान बी में जीतने वाले विधायकों पर फोकस है। नाराज, निर्दलीय और दूसरी दलों के विधायक विपक्षी दल से नाराज जीतने वाले प्रत्याशियों पर नजर रहेगी। इस B प्लान के बीच पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि विधायकों की राशि दो से तीन गुना कर दी गई है। 

उन्होंने आगे कहा कि विधायक खरीदने के लिए बीजेपी ने राशि बढ़ा दी है इस तरह की खबरें आने लगी हैं। जीतने वाले विधायकों से मौके पर ही संपर्क करने की बीजेपी की कोशिश है। उन्हें कहा जाएगा कि हमारे साथ चलो राशि बढ़ा दी है। खरीद-फरोख्त और डराने की प्लानिंग की जा रही है। 

क्या है बीजेपी-कांग्रेस का प्लान B 

मतगणना के बाद परिणाम के बाद दोनों दल ने बहुमत न आने पर प्लान बी तैयार किया है। जिसमें अगर कोई पार्टी बहुमत नहीं बना पा रही है तो उनकी निगाहें जीतने वाले और विपक्षी पार्टी के नाराज प्रत्याशियों पर रहेगी। इस दौरान जोड़ तोड़ का प्रयास किया जाएगा।

एमपी में नए MLA के स्वागत की तैयारी, विधानसभा सचिवालय ने चार दिसंबर को बुलाई विधायकों की बैठक 

MP में बनेगी बीजेपी की सरकार

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश में BJP सरकार बनने का दावा करते किया। उन्होंने कहा कि इस वक्त एक ही संकेत है, मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ रही है। एग्जिट पोल हो या हमारा मुख,सभी जगह बीजेपी की सरकार बन रही है। पार्टी की जीत को लेकर सभी का एनालिसिस एक जैसा है। 

प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों, अमित शाह का मार्गदर्शन, जेपी नड्डा का नेतृत्व और सीएम शिवराज सिंह चौहान की जो योजनाएं रही है, उनका ही परिणाम आप देखिए। ग्वालियर चम्बल में भी हम मज़बूती से आ रहे हैं।

एक्जिट पोल से मुझे कोई मतलब नहींः कमलनाथ बोले- कल लंच टाइम में चर्चा करेंगे, आज कुछ कहने की आवश्यकता नहीं

20 साल से ऐसे  ही पोस्टर लगाते आ रहे

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को बधाई देने वाले पोस्टर लगने पर कहा कि अब इनकी चिंता क्या करे? 20 साल से ये लोग ऐसे ही पोस्टर लगाते आ रहे हैं। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के विधायको की खरीद फरोख्त को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि BJP ने कांग्रेस विधायको को न तब खरीदा था और न ही अब खरीद रहे हैं। लेकिन उनके बयान से यह बात तो साफ हो रही है कि कांग्रेस में बिकाऊ लोग हैं। पीसी शर्मा को अपना घर संभालना चाहिए। कांग्रेस को अपनी पार्टी में संस्कारित लोग पैदा करना चाहिए।  

JP Nadda Birthday: बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष नड्डा ने देवी पीतांबरा और शनि के किए दर्शन, भाजपा नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई   

प्रमोशन की चाह में कोई बुराई नहीं 

सरकार बनने पर प्रमोशन के रूप में सीएम पद मिलने के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रमोशन की चाह में कोई बुराई नही है। लेकिन मैं CM की दौड़ में ही शामिल नही हूं। साथ ही MP में UP की तर्ज पर डिप्टी CM फेस होने पर कहा, ये सब संसदीय बोर्ड तय करता है।