Platinum Industries IPO: स्टेबलाइजर्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ आज यानी 27 फरवरी से खुदरा निवेशकों के लिए खुल गया है. इसमें आप 29 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 5 मार्च को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होंगे.

प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए ₹235.32 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 13,761,225 फ्रेश शेयर जारी करेगी. यह पूरी तरह से ताजा आईपीओ है, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे.

न्यूनतम निवेश ₹14,877 होगा (Platinum Industries IPO)

प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹162-₹171 तय किया है. खुदरा निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 87 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. यदि आप आईपीओ के ऊपरी मूल्य बैंड ₹171 के अनुसार 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹14,877 का निवेश करना होगा. वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1131 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के मुताबिक 193,401 रुपये खर्च करने होंगे.

ग्रे मार्केट में प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का प्रीमियम 58%

आईपीओ खुलने से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 58% यानी ₹100 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गए थे. ऐसे में ₹171 के ऊपरी प्राइस बैंड के मुताबिक इसकी लिस्टिंग ₹271 पर हो सकती है. हालांकि, यह सिर्फ एक अनुमान है, किसी शेयर की लिस्टिंग कीमत ग्रे मार्केट कीमत से काफी अलग होती है.