लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पांच सौ से अधिक उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी दी जाएगी. पीएसी 35वीं वाहिनी स्टेडियम में अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यह ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पुलिस खेल कुंभ युवा शक्ति को खेलकूद की गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा. खिलाड़ियों की सुविधाओं को बढ़ाने के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश पुलिस और शासन की विभिन्न सेवाओं में स्थान देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा रहा है. 35वीं वाहिनी पीएसी स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी व्यक्ति के विकास में खेल की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है.

इसे भी पढ़ें – CM योगी पहुंचे गोंडा, अफसरों के साथ की बैठक, जिले की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की के बारे में जाना

सीएम योगी ने कहा कि भारत की ऋषि मनीषा इस बात पर विश्वास करती रही है कि शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम. जितने भी हमारे जीवन के साधन हैं वह स्वस्थ शरीर से ही सम्पन्न हो सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में पिछले नौ वर्षों के अंदर देश में खेल संस्कृति को हमने बढ़ते हुए देखा है. एसएसबी महानिदेशक रश्मि शुक्ला, उप्र पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान, एसएसबी महानिरीक्षक रत्न संजय मौजूद रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक