रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव प्रचार करने आज छत्तीसगढ़ पहुंचे थे जहां उन्होंने कोरबा और भाटापारा में दो आमसभा को संबोधित किया. आमसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. मोदी ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कुपोषण दूर करने के लिए राज्य सरकार को दिये गए पैसों में घोटाला करके उस पैसे का इस्तेमाल चुनाव में किया जा रहा है.

मोदी ने कहा, “अब मैं आपको जो बताने जा रहा हूं वो सुनकर आप कांग्रेस के पंजे की असली सच्चाई आपको पता लग जाएगी. ये ऐसे लोग हैं जो गरीब के बच्चों को उन्हें कुपोषण से बचाने के लिए, उन्हें खाना देने के लिए, गर्भवती महिलाओं के पोषण के लिए जो करोड़ों रुपये भारत सरकार ने भेजे थे. इन लोगों ने उसमें से भी मार लिया. क्या बच्चों का निवाला छीन ले ऐसे लोगों के पाप को माफ करोगे क्या, गर्भवती माता का निवाला छीन ले ऐसे लोग पापी हैं कि नहीं. ऐसे लोगों को सजा होनी चाहिए कि नहीं और अभी तो सत्ता में आए कुछ ही महीने आए हुए हैं और ये पाप शुरु किया है.”

मोदी ने आगे कहा, “..और रंगे हाथ पकड़े गए हैं, कांग्रेस की एक-एक रैली पर एक-एक होर्डिंग्स पर भूख से बिलखते किसी गरीब बच्चे के किसी आदिवासी बच्चे के आंसू उसमें से टपकते हैं भाईयों बहनों. जो गरीब महिला आदिवासी महिला पौष्टिक भोजन के इंतजार में अपने होने वाले बच्चे की सही से देखभाल नहीं कर पा रही है उसकी गुनाहगार है कांग्रेस. इसकी गुनाहगार कांग्रेस है. कांग्रेस ने गरीब के मुंह से निवाला छीन लिया है. गर्भवती महिला के जीवन को संकट में डालने का पाप किया है. चुनाव में अपने गलत खर्चे निकालने के लिए, काला धन जुटाने के लिए कांग्रेस ने गरीबों के साथ बहुत बड़ा जुल्म किया है. मैं भी चौकीदार हूं, देश को भरोसा दिलाता हूं मासूम बच्चों के गर्भवती महिलाओं के इन गुनाहगारों को सजा दिलाकर रहने वाला हूं.”